🙏�Vivekananda Kendra BORL Hospital🙏�
👉केैंसर मुक्त समाज के लिये बैन हो तम्बाकू - डाॅ अधिकारी
👉विवेकानंद केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने तम्बाकू निषेध दिवस पर किये चार कार्यक्रम आयोजित
👉तम्बाकू युक्त वस्तुओं का सेवन त्यागने दिलाया संकल्प, निकाली जागरुकता रैली
👉विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा अन्तरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 31 मई 2017 को तंबाकूयुक्त गुटका, बीडी व सिगरेट के दुष्परिणामों से लोगों को परिचित कराने के लिए चार स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम भांकरई, भिलावली, पार के अलावा चिकित्सालय परिसर में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए।
👉विवेकानंद केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने तम्बाकू निषेध दिवस पर किये चार कार्यक्रम आयोजित
👉तम्बाकू युक्त वस्तुओं का सेवन त्यागने दिलाया संकल्प, निकाली जागरुकता रैली
👉विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा अन्तरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 31 मई 2017 को तंबाकूयुक्त गुटका, बीडी व सिगरेट के दुष्परिणामों से लोगों को परिचित कराने के लिए चार स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम भांकरई, भिलावली, पार के अलावा चिकित्सालय परिसर में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए।
👉विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भांकरई के हनुमान मंदिर में प्रातः 9ः30 बजे पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पोस्टर के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों से लोगों को परिचित कराया गया। वहीं चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार ने कैंसर रोग व तंबाकू के विषय में जानकारी रखी। वहीं ग्राम भिलावली में चिकित्सालय के कार्यालय अधीक्षक राहुल उदैनिया के नेतृत्व में विवेकानन्द केन्द्र द्वारा संचालित संस्कार वर्ग के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर व नारे लगाकर लोगों से बीडी सिगरेट व गुटखा छोडने का आव्हान किया।
👉तीसरा कार्यक्रम दोपहर में चिकित्सालय के सभागार में आयोजित किया गया। जहां सीनियर फिजीशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी ने चिकित्सालय के अधिकारियों व कर्मचारियो के बीच तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्पपरिणामों की जानकारी रखी। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कयाल ने सभी को तंबाकू का सेवन न करने व नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में एक आडियो वीडियो प्रजेन्टेशन के माध्यम से कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। चैथा आयोजन ग्राम पार में विवेकानन्द केन्द्र के द्वारा संचालित होने वाले आनंदालय के बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों से तंबाकू का सेवन बंद करने का आव्हान किया।
प्रेषक
गिरीश कुमार पाल,
प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना।
गिरीश कुमार पाल,
प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना।
No comments:
Post a Comment