डाॅक्टर्स डे पर स्टाफ ने किया डाॅक्टर्स का अभिनंदन
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 01 जुलाई 2017 को ‘नेशनल डाॅक्टर्स डे‘ मनाया गया। जिसमें चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई। समारोह का शुभारंभ तीन ओंकार मंगलाचरण से हुआ तत्पश्चात् डाॅक्टर्स डे की जानकारी व महत्व और वर्तमान समय में डाॅक्टर्स की भूमिका विषय पर सारगर्भित मार्गदर्शन डाॅ. कयाल द्वारा दिया गया। इसके बाद चिकित्सालय के पैरामेडिकल, नाॅन मेडिकल व एडमिन स्टाफ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी चिकित्सकों का सम्मान किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा सेवा का संकल्प लिया वहीं कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों को दूर करने की भी बात आदरणीय चिकित्सा अधीक्षक महोदय से कही। चिकित्सा अधीक्षक महोदय ने उक्त परेशानियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय से चिकित्सक डाॅ सुब्रत अधिकारी, डाॅ मंजिरी पी. जोशी, डाॅ दीपाली महंत कयाल, डाॅ राजदीप नंद, डाॅ आलोक त्यागी, डाॅ संजय दूलावत, डाॅ बी.बी. सोनी, व गिरीश कुमार पाल, राहुल उदैनिया, धन्नालाल प्रजापति, रजनी मैसी सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment