नेत्र शिविर में 105 मरीजों की जांच, 11 का आपरेशन के लिए चयन
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 7 जुलाई 2017 को सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीना व आसपास के 105 मरीजों की जांच की गई तथा जांच के पश्चात् मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु 11 मरीजों का चयन किया गया।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने बताया है कि सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, लिटेरी जिला विदिशा के सहयोग से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में हर माह के प्रथम शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाता है। इस माह 7 जुलाई 2017 को यह शिविर प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अनिल पटेल व उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। शिविर में जांच कराने के आए मरीजों को दवाएं निःशुल्क वितरित की गई। जांच के पश्चात् 11 मरीज मोतियांिबंद रोग से पीडित पाए गए जिन्हे लिटेरी स्थित सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय आपरेशन हेतु ले जाया गया। उक्त 11 मरीजों का आपरेशन निःशुल्क होगा। 45 मरीजों का रिफ्रेक्शन किया गया। वहीं 72 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
शिविर में में सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की ओर से शिविर संयोजक जीतू पाठक व अन्य सहयोगी के रूप में श्री लखन कुशवाह, श्री लखन शर्मा, श्री सौरभ शर्मा, श्री प्रदीप व श्री मुकेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment