विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की विस्तार योजना के तहत् चिकित्सालय भवन का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है, उक्त योजना के तहत दो चरणों में चिकित्सालय भवन का विस्तार किया जाएगा प्रथम चरण में चिकित्सालय भवन के मुख्यद्वार के दोनों ओर निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिनके लिए दिनांक 18 अगस्त 2017 को प्रातः 11ः30 बजे भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री उमेश चंद्र उपाध्याय, संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड, व डाॅ. राजकुमार कयाल, चिकित्सा अधीक्षक, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने भूमिपूजन किया। सर्वप्रथम वैदिक रीति से वास्तु पूजन व भूमिपूजन किया गया तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
ज्ञात रहे कि प्रथम चरण में चिकित्सालय के स्वागत कक्ष व केन्द्रीय पंजीयन अनुभाग के दोनों ओर निर्माण कार्य सम्पन्न होगा जिसमें स्वागत व अतिथि प्रतीक्षालय, प्रशासनिक परिसर, अधिकारी कक्ष, कार्यालय व सभागृह का निर्माण आदि सम्पन्न होंगे। वहीं िद्वितीय चरण के निर्माण के तहत् चिकित्सालय भवन के पश्चिम भाग में निर्माण कार्य सम्पन्न होंगे। भूमिपूजन का वैदिक रीति से पूजन विधि आचार्य पं. श्री सुबोध जी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
भूमिपूजन के अवसर पर विशेष रूप से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय आईटी संगठक माननीय श्री हार्दिक मेहता जी, चिकित्सालय के सीनियर कन्सलटेंट जनरल फीजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजिरी प्रभात जोशी, भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष, मानव संसाधन श्री विश्वास सक्सैना, प्रबंधक सिविल श्री मनीष साहू, डाॅ. बीबी सोनी, डाॅ. प्रवीण वाघमार के अलावा अन्य अधिकारियों में श्री वीरेन्द्र यादव, श्री श्वेत पटेल व चिकित्सालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, स्टोर इंचार्ज श्री धन्नालाल प्रजापति सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। भूमिपूजन के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment