डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में ‘डेंटल केयर एण्ड ओरल हाईजीन वर्कशाप‘ विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने किया वर्कशाॅप का आयोजन
यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की दंत विशेषज्ञ डाॅ. प्राची शाह जैन ने डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार, 15 सितंबर 2017 को आयोजित डेंटल केयर एण्ड ओरल हाईजिन विषय पर कार्यशाला में कक्षा-यूकेजी के बच्चों के बीच कही। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती हरजीत अजमानी के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात् कैम्प काॅर्डीनेटर व शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता ने बच्चों को वर्कशाॅप के बारे में बताया। डाॅ. प्राची शाह ने कार्यशाला का शुभारंभ वीडियो प्रजेंन्टेशन के माध्यम से किया उन्होने बच्चों को पसंद आने वाले कार्टून करेक्टर्स के माध्यम से दांतों की सफाई व केयर के विषय में बताया वहीं हर वीडियो के बाद उनका विवरण बेहद रोचक ढंग से बच्चों के बीच रखा। कार्यशाला में वीडियो प्रजेंन्टेशन के बाद उन्होने सभी बच्चों के दातों का परीक्षण किया। डाॅ. प्राची शाह जैन ने चर्चा के दौरान उक्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
1. हर छः माह में एक बार दंत परीक्षण अवश्य कराएं।
2. सही ब्रशिंग तकनीक का प्रयोग करें, वहीं हर तीन माह में ब्रश बदलें।
3. कोई भी छोटी से छोटी दांत की तकलीफ को नंजरअंदाज न करें।
4. हर बार कुछ भी खाने के बाद पानी पीएं या कुल्ला करें।
5. मुख को साफ रखने के लिए पांच बांतों का ध्यान रखें।
अ. दिन में दो बार ब्रश करें।
ब. फ्लोस से सफाई करें।
स. जीभ की नियमित रूप से सफाई करें।
द. माउथ बाथ और पिचकारी वाला कुल्ला जरूर करें।
कार्यशाला में यूकेजी कक्षा के 68 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 25 बच्चों के दांतों में कैविटी पाई गई। वहीं दो बच्चों के टांसिल्स भी पाए गए। इस मौके पर चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल व चिकित्सालय के वार्ड स्टाफ के सदस्य श्रीमती रश्मि अहिरवार, श्रीमती सुनीता अहिरवार व श्री प्रमोद साहू भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment