बेहतर स्वास्थ्य के लिए दांतों की केयर जरूरीः
डाॅ. प्राची शाह
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल की एलकेजी कक्षा में ‘डेंटल वर्कशाप‘ आयोजित
बीना। हमें यदि स्वस्थ्य रहना है, तो अपने दांतों की पूरी केयर करनी होगी। हर दिन सुबह और रात को ब्रश करना है, और कुल्ला भी करना है। कोल्डडिंक्स बिल्कुल नहीं पीनी है, वहीं ऐसी मिठाई या चाकलेट जो दांतों में चिपकती है, वे बिल्कुल भी नहीं खानी हैं। वहीं जंकफूड या फास्टफूड भी कम से कम खाना है। यदि हम ऐसा करेंगे तो हमारे दांत पूरी तरह से स्वस्थ्य रहेंगे। बचपन से ही हम गुड हैबिट अपनाएंगे तो पूरे जीवन स्वस्थ्य रहेंगे।
यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की दंत विशेषज्ञ डाॅ. प्राची शाह जैन ने डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में बुधवार, 20 सितंबर 2017 को आयोजित डेंटल कैम्प के दौरान में कक्षा-एलकेजी के बच्चों के बीच कही। डाॅ. प्राची शाह ने कार्यशाला का शुभारंभ वीडियो प्रजेंन्टेशन के माध्यम से किया उन्होने बच्चों को पसंद आने वाले कार्टून करेक्टर्स के माध्यम से दांतों की सफाई व केयर के विषय में बताया वहीं हर वीडियो के बाद उनका विवरण बेहद रोचक ढंग से बच्चों के बीच रखा। कार्यशाला में वीडियो प्रजेंन्टेशन के बाद उन्होने सभी बच्चों के दातों का परीक्षण किया।
कार्यशाला में एलकेजी कक्षा के 67 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 21 बच्चों के दांतों में कैविटी पाई गई। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती खूशबू यादव, श्रीमती तनुश्री घोष चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल व चिकित्सालय के वार्ड स्टाफ के सदस्य श्रीमती रश्मि अहिरवार, श्री प्रमोद साहू भी उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान कक्ष अनुशासन बनाने में विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्राओं ने सहयोग किया जिनमें कु. आशी जैन, कु.हर्षिता शर्मा, कु. स्वाती गिरी, कु.रिशिका बजाज, कु.इशिता सिंघई, कु.पाश्र्वी जैन, कु. राधिका राय, कु. आज्ञा जैन व कु. सोहिनी यादव आदि शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment