विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में सद्गुरू संकल्प नेत्र न्यास की टीम ने किया परीक्षण व उपचार
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 03 नवम्बर 2017 को सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीना, कुरवाई व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 100 मरीज उपचार हेतु पहुंचे जिनकी जांच व उपचार किया गया। परीक्षण के बाद 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हे बस द्वारा आनंदपुर स्थित सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, विदिशा ले जाया गया जहां उसका निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। वहीं एक अन्य मरीज को तीन दिन बाद आपरेशन हेतु ले जाया जाएगा।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने बताया है कि सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, लिटेरी जिला विदिशा के नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. राजदीप जैन व उनके साथ आए नेत्र सहायकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में जांच 100 मरीजों की हुई वहीं 15 का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। परीक्षण के पश्चात् 50 मरीजों को दवाएं वितरित की गई। सदगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की टीम में नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. राजदीप जैन के अलावा सहयोगी के रूप में श्री श्री अभिषेक सुमन, जीतू पाठक, गोलू सेन, लखन कुशवाह, रामबाबू रजक व हल्केराम आदि के अलावा विवेकानन्द केन्द बीओआरएल चिकित्सालय के नेत्र तकनीशियन श्री सूबेदार विश्वकर्मा, कु. छाया कुर्मी, कु. हर्षिता देउस्कर, प्रमोद साहू, प्रदीप पटेल व आनंद चढार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
डाॅ. कयाल ने आगे बताया कि अगले माह दिसंबर के प्रथम शुक्रवार 01 दिसंबर 2017 को अगला नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
No comments:
Post a Comment