विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा-बीना, मध्य प्रांत तथा विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
प्रांत संगठक प्रवास प्रतिवेदन
भारतीय संस्कृति आत्मसात कर मार्गरेट बनी लोकमाता: सुश्री रचना दीदी
बीना के कन्या महाविद्यालय में हुआ सुश्री रचना दीदी का प्रेरक व्याख्यान
बीना। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत की प्रांत संगठक आदरणीय सुश्री रचना जानी दीदी का दिनांक 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2017 को विवेकानन्द केन्द्र बीना शाखा में प्रवास हुआ। प्रवास के दौरान दिनांक 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे बीना के शासकीय कन्या महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में सुश्री रचना दीदी का भगिनी निवेदिता सार्धशती समारोह के अन्र्तगत ‘लोकमाता भगिनी निवेदिता का भारत प्रेम और हमारे जीवन का उद्देश्य‘ विषय पर प्रेरक व्याख्यान हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. श्रीमती संध्या टिकेकर जी, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. रश्मि जैन जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए सुश्री रचना दीदी ने कहा कि ‘स्वामी विवेकानन्द की अनन्य शिष्या आयरिश मूल की सुश्री मार्गरेट नोबल ने भारत की संस्कृति को आत्मसात कर भारतवासियों को प्रेरणा दी और भगिनी निवेदिता के नाम से विख्यात हुईं उसी तरह हम भी उनके आदर्श और भारत भक्ति के गुणों को धारण कर स्वयं का विकास करें, सक्षम बने और अपना जीवन सार्थक बनाएं। भगिनी निवेदिता ने नारी शिक्षा और स्वातन्त्र्य समर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका पूरा जीवन हमें प्रेरणा से भर देता है। भगिनी निवेदिता के समान हम भी अपने व्यक्तिगत सुख और आकांक्षाओं का त्याग कर नित्यरूप से भारत माता के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होने छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने जीवन का उद्देश्य पहचाने और आज से ही समाज कार्य का संकल्प लें।
कार्यक्रम के बाद दीदी ने करीब 25 छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उन्हे किशोरी बहनों के लिए शुरू किए गए भगिनी निवेदिता किशोरी विकास कार्यक्रम से जुडने की जानकारी दी। इस अवसर पर विवेकानन्द्र केन्द्र कन्याकुमारी के भोपाल विभाग के प्रशिक्षण प्रमुख गिरीश कुमार पाल व विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की विदिशा शाखा के नगर संयोजक श्री सौरभ मराठे भी उपस्थित रहे। वहीं दिनांक 25 नवम्बर की शाम ग्राम भिलावली में केन्द्र द्वारा संचालित संस्कार वर्ग के बच्चों से बातचीत की वहीं नगर के संस्कार वर्ग प्रमुख श्री आनंद चढार भैया के घर उनके परिजनों से मुलाकात की।
दिनांक 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक बीना के कटरा मंदिर पर आयोजित किए गए संस्कार वर्ग एकत्रीकरण में दीदी सहभागी हुई। यहां नगर के कार्यपद्धति प्रमुख श्री विक्रम सिंह लोधी, नगर संस्कार वर्ग प्रमुख श्री आनंद चढार के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं में प्रथमेश भैया, श्री अमित बरेदिया, व श्री कुंवरराज भैया आदि उपस्थित रहे। यहां ग्राम भिलावली, ग्राम नौगांव के संस्कार वर्ग व ग्राम पार में संचालित आनंदालय के 32 भैया-बहिन सहभागी रहे। वहीं शाम को दीदी बीना नगर में विवेकानन्द केन्द्र की वरिष्ठ कार्यकर्ता नगर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुवर्णा आचवल दीदी व वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र दुरवार जी के घर संपर्क हेतु गईं। जहां दीदी ने नगर में आगामी समय में केन्द्र कार्य की रूपरेखा पर चर्चा की। दिनांक 26 की शाम क्षिप्रा एक्सप्रेस से दीदी भोपाल के लिए रवाना हुईं।
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना
दो दिवसीय प्रवास के दौरान आदरणीय सुश्री रचना दीदी ने विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व विवेकानन्द केन्द्र द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के सुदृढीकरण व क्रिन्यावयन के लिए समय दिया। जिसके तहत् दिनांक 25 नवम्बर को शाम चार बजे विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व बीओआरएल के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में सहभागी रहीं और भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की। उक्त बैठक के पश्चात् सुश्री रचना दीदी ने ग्राम भिलावली के आंगनबाडी भवन में आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता अहिरवार के साथ किशोरी बालिकाओं की बैठक ली। वहीं पार गांव में भी दीदी ने करीब 20 किशोरी बालिकाओं से उक्त योजना पर चर्चा की। दिनांक 26 नवम्बर को दीदी ने ग्राम भांकरई की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती चंदामणि ठाकुर व किशोरी विकास योजना से जुडी बहन कु. शिवानी ठाकुर के घर किशोरी बालिकाओं से चर्चा की। वहीं अन्त में ग्राम मूडरी की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती राममणि ठाकुर व किशोरी विकास योजना से जुडी बहन कु. पूनम ठाकुर के घर करीब 15 किशोरी एवं बालिकाओं से चर्चा की। सभी ने किशोरी विकास योजना में पूर्ण मनोयोग से सहभाग रखने आश्वासन दिया वहीं सामाजिक कार्यों के प्रति स्वयं को समय समय पर प्रस्तुत करने की बात की। उक्त योजना को लेकर दीदी ने अपने प्रवास के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री किरण लोधी व कु. रश्मि रजक और कु. उषा प्रजापति से भी चर्चा की।
No comments:
Post a Comment