विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर प्रतिवेदन
विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर में 268 मरीजों का हुआ परीक्षण
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना द्वारा शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर के द्वितीय चरण में भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय 23 गांवों के ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण व रोग उपचार के लिए ‘विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर‘ योजना का शुरू की गई है, जिसमें गांव के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य परीक्षण होना तय है। उक्त योजना के द्वितीय चरण में ग्राम भांकरई में दिनांक 26 नवम्बर 2017 को विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 268 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से हुआ। शिविर में परीक्षण व उपचार कराने पहुंचे 268 ग्रामवासियों के उंचाई, वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात् चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में कुल 268 मरीजों का उपचार किया गया व निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फिजिशयन डाॅ. सुब्रत अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल, डाॅ. आलोक त्यागी, डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल के अलावा डाॅ. बी.बी.सोनी ने मरीजों का उपचार किया।
उल्लेखनीय है, कि उक्त योजना के तहत विगत माह 22 अक्टूबर 2017 को ग्राम नेहरोन व मनमती में भी विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों गांव के कुल 270 ग्रामवासियों का परीक्षण व उपचार किया गया था। अगला विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर ग्राम मूंडरी में 07 जनवरी 2018 को किया जाएगा।
शिविर की संचालन टीम में चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, नर्सिंग स्टाफ सुश्री हुलामनी रूद्रवा, श्रीमती दयामनी लोधी, कु. उषा प्रजापति, श्री कमल रैयकवार, लैब तकनीशियन श्री अजय प्रताप ठाकुर, पंजीयन हेतु कु. हर्षिता देउस्कर, कु. एकता उपाध्याय, सिक्युरिटी स्टाफ श्री कल्याण चढार, श्री राम यादव, वार्ड स्टाफ में श्री रविन्द्र पचैरी, श्री विनोद सोलंकी, श्रीमती सीमा तिवारी के अलावा वीरेन्द्र यादव, राजेश ठाकुर श्री मानसमणि तिवारी, श्री दुष्यंत ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा। शिविर में विशेष रूप से विवेकानन्द केन्द्र मध्यप्रांत की प्रांत संगठक माननीय सुश्री रचना जानी व विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बीना शाखा के कार्यपद्धति प्रमुख श्री विक्रम सिंह लोधी भी उपस्थित रहे।
वहीं गांव के सीएसआर टीम में वाॅलिटियर श्री धर्मेन्द्र ठाकुर,समाजसेवी संतराम ठाकुर, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती चंदामणि ठाकुर आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
No comments:
Post a Comment