क्षय रोग कार्यशाला प्रतिवेदन
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना में दिनांक 30 नवम्बर 2017 को चिकित्सालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सागर जिले के जिला क्षय अधिकारी डाॅ. सुनील जैन ने कार्यशाला में नवीन क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के विषय में चिकित्सालय के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को विस्तार से समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में विशेष रूप से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फीजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में डाॅ. सुनील जैन ने प्रशिक्षण देते हुए, बताया कि क्षय रोग को समूल नष्ट करने के लिए अब नया तरीका सामने आया है, अब मरीज को छह माह तक प्रतिदिन दवाई खानी है, जिससे वह पूरी तरह से रोग मुक्त हो जाएगा। वहीं जांच की आधुनिक पद्धति व आधुनिक मशीनें भी जल्द ही सागर जिले के जिला चिकित्सालय में आ रही है, जिनसे जांचे और भी आसान और सटीक होंगी। उन्होने चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक को आश्वासन दिया कि संभावित मरीजों की जांच हेतु सागर स्थित जिला मुख्यालय में जांच नामूनों की आधुनिक मशीनों के माध्यम से जांच की जाएगी जिसका व्यय भी जिला क्षय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। डेली डाॅट प्रोग्राम के बारे में बताते हुए डाॅ. सुनील जैन ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के नए चरण जिसमें डेली डाॅट यानि की अब हर दिन दवा मरीज को खानी होगी उक्त नाम से नया आयाम जोडा गया है। उक्त विधि के माध्यम से अब जांच और भी सघन व सूक्ष्म होगी वहीं मरीजों को आसानी से चिन्हित कर उपचार किया जा सकेगा। वहीं अब निजी चिकित्सक व चिकित्सालयों की भूमिका और दायित्व भी बढाए दिए गए है, ताकि क्षय रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके। डाॅ. जैन ने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत आनलाइन रजिस्टेशन की सुविधा भी शुरू की गई है, वहीं निःक्षय एप के माध्यम से मरीज का आनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा।
कार्यशाला में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फीजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी के अलावा संस्थान के अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन तथा चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, जिला क्षय रोग विभाग के तकनीशियन श्री अविनाश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतिवेदक
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
No comments:
Post a Comment