विवेकानंद केंद्र बीओआरएल चिकित्सालय में निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आप दूसरों तक पहुंचाएं चिकित्सालय की सेवाभावी गतिविधियों की जानकारी
-- माननीय श्री किशोर जी टोकेकर
विवेकानंद केंद्र बीओआरएल चिकित्सालय 203 मरीजों को निशुल्क चश्मों का वितरण :-
विवेकानंद केंद्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत चयनित 23 गांव के ग्राम वासियों को निशुल्क आंखों की जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 18 जनवरी 2018 को 42 ग्राम वासियों की आंखों की जांच के उपरांत उन्हें नजर के चश्मे प्रदान किए गए इसके पूर्व प्रथम चरण में विवेकानंद जयंती के दिन 161 ग्राम वासियों को नजर के चश्मे प्रदान किए गए थे दिनांक 18 जनवरी 2018 को आयोजित चश्मा वितरण कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव व विवेकानंद केंद्र बीओआरएल चिकित्सालय के सचिव माननीय श्री किशोर जी टोकेकर विशेष रुप से उपस्थित रहे चश्मा वितरण कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको यहां जो नजर के चश्मे वितरित किए जा रहे हैं उक्त योजना की जानकारी आप जाकर अन्य ग्रामवासियों को दें उन्होंने आगे कहा कि यह चिकित्सालय इस क्षेत्र का अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान है जहां सेवारत चिकित्सक और स्टाफ पूरे मनोयोग से मरीजों की सेवा करता है आप लोगों के बीच में चिकित्सालय की बातों को पहुंचाएं और लोगों को यहां की सेवाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें |
कार्यक्रम में चश्मा वितरण योजना की जानकारी चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार कयाल ने रखी वही अतिथियों का अभिनंदन शब्दों से चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर सुब्रत अधिकारी ने किया कार्यक्रम में भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से डॉक्टर ब्रजबिहारी सोनी तथा चिकित्सालय के सर्जन डॉ मोहसिन खान रेडियोलाजिस्ट डॉ हिना खान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजदीप नंद डॉ आलोक त्यागी विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सीआरएस इंचार्ज श्रीमती सुनीता पांडे ने किया वहीं आभार चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजरी प्रभात जोशी ने व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉक्टर कयाल ने बताया कि अगला चश्मा वितरण कार्यक्रम दिनांक 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा
No comments:
Post a Comment