विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
पोलियो से बचाने 68 बच्चों को पिलाई दवा
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में तीन दिन चला अभियान
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 28 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत तीन दिन तक बीओआरएल टाउनशिप व आस-पास के क्षेत्र से चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले 68 बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए दवाई पिलाई गई।
चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पार श्रीमती रेखा राय तथा चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा बीओआरएल टाउनशिप तथा चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचने वाले शिशुओं व बच्चों को पल्स पोलियो की निर्धारित खुराक पिलाई गई। तीन दिन तक चले इस अभियान के प्रथम व द्वितीय दिवस टाउनशिप में घर घर जाकर दवा पिलाई वहीं तीसरे दिन चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाई गई।
चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अभियानों में चिकित्सालय बढ-चढकर हिस्सा लेता है। जो भी सहयोग अपेक्षित रहता है, वह चिकित्सालय की टीम द्वारा प्रदान किया जाता है।
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment