विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
जैव अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला प्रतिवेदन
जैव अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का कठोरता से करें पालनः जैन
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक द्वारा जैव अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला में दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 02 फरवरी
2018 को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के सहयोग से एक दिवसीय जैव अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बोर्ड के संभागीय कार्यालय सागर से आए वैज्ञानिक श्री संजय कुमार जैन द्वारा तकनीकी तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के अलावा बीना के चिकित्सालयों व पैथोलाॅजी लैब से प्रतिनिधि सहभागी रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ तीन ओंकार, मंगलाचरण से हुआ तत्पश्चात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बीना के सचिव व रेलवे चिकित्सालय के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ.
धीरज गोयल द्वारा अतिथि वक्ता वैज्ञानिक श्री संजय कुमार जैन व विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल द्वारा भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फायर एवं सेफ्टी श्री समरेन्दु चटर्जी को स्मृति चिन्ह व विवेकानन्द साहित्य भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यशाला की भूमिका पर भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के प्रबंधक ओएचसी डाॅ. बी.बी.सोनी द्वारा प्रकाश डाला गया।
वैज्ञानिक श्री संजय जैन द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंन्टेशन के माध्यम से जैव अपशिष्ट प्रबंधन के नियम, उनका पालन और जैव अपशिष्ट के प्रकार और उनके संग्रहण का प्रभावी विवरण प्रस्तुत किया गया। वहीं उन्होने बताया कि किस प्रकार से बोर्ड नियंत्रण और मार्गदर्शन में जैव अपशिष्ट का वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादन किया जाता है। इसका भी पूर्ण विवरण दिया। उन्होने चिकित्सालय और क्लीनिक तथा लैब के लिए क्या क्या महत्वपूर्ण बिंदू है, उनका पालन कैसे किया जाए आदि भी बेहद सरल ढंग से समझाया गया। वहीं किस प्रकार से चिकित्सालय अपना पंजीयन करा सकते है इसकी भी जानकारी दी। नए नियमानुसार चिकित्सालय को अपनी वेबसाइट पर पूरा विवरण अपलोड करना है यह भी बताया। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में उन्होने सभी चिकित्सक व अन्य सदस्यों से चर्चा की और प्रश्नोत्तर के माध्यम से भी जानकारी ली।
कार्यशाला में भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष, प्रोसेस श्री अनूप सहाय,
उप प्रबंधक ओएचसी डाॅ. प्रवीण वाघमार,
पर्यावरण विषयों के प्रबंधक श्री वीरा मुक्का, आईएमए,
बीना के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. अजब सिंह ठाकुर, पूर्व सचिव व अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ.
प्रियंक अग्रवाल, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ.
राजदीप नंद, बीना नगर के शासकीय व निजी चिकित्सालयों व पैथोलाॅजी लैब से प्रतिनिधि, बीओआरएल चिकित्सालय के नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी, भण्डार प्रभारी श्री धन्नालाल प्रजापति, सीआरएस प्रभारी श्रीमती सुनीता पाण्डे, चिकित्सालय की लैब तकनीशियन श्रीमती योगिता पटेल, श्रीमती वंदना तिलोरे, मनीष प्रजापति, नर्सिंग स्टाफ श्रीमती अनु प्रवीण, कु.रश्मि रजक,
कृष्णकुमार साहू, नंदकिशोर राउत,
भानुप्रताप, कु.पूनम अहिरवार,
ओएचसी नर्सिंग स्टाफ श्री मलखान सिंह व श्री नरेन्द्र कुमार,
आईटी तकनीशियन श्री रितेश रस्तोगी, कार्यालय लिपिक श्रीमती राखी गरेवाल, रायल इंटरप्राईजेस,बीना के संचालक श्री राजेन्द्र दुरवार व सागर जिला से जैव अपशिष्ट का संग्रहण करने वाली संस्था डेविस सर्जिको के प्रतिनिधि सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यशाला का संचालन विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे व आभार प्रदर्शन चिकित्साधिकारी डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल द्वारा किया गया। कार्यशाला में
41 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment