विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर प्रतिवेदन
31 मरीजों को वितरित किए नजर के चश्मे
भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के सौजन्य से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच के पश्चात् जरूरतमंद हितग्राहियों को नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। उक्त योजना के चतुर्थ चरण में दिनांक 02 फरवरी 2018 को 31 हितग्राहियों को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अनुश्री चैहान द्वारा उक्त मरीजों को चश्में वितरित किए गए। कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, भण्डार प्रभारी श्री धन्नालाल प्रजापति, सीआरएस प्रभारी श्रीमती सुनीता पाण्डे व नेत्र तकनीशियन श्री सूबेदार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कयाल ने बताया है, कि अब तक कुल 308 हितग्राहियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए जा चुके हैं। अगला निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम दिनांक 22 फरवरी 2018 को आयोजित किया जाएगा।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment