क्वीज व खेलकूद स्पर्धा प्रतिवेदन
मैदान में दिखाया दमख़म तो क्विज में बौद्धिक प्रतिभा
मैदान में दिखाया दमख़म तो क्विज में बौद्धिक प्रतिभा
बीना । विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 07, 08 व 09 मार्च 2018, को डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्पर्धाओं में प्रमुख रूप से 100 मीटर दौड, रिले दौड, क्रिकेट मैच, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयररेस तथा चम्मच-कंचा दौड का आयोजन किया गया। क्वीज का आयोजन चिकित्सालय सभागार में किया गया।
स्वामी विवेकानन्द के एक विचार जिसमें वे युवाओं से आव्हान करते हैं, कि यदि आपको श्रीमदभगवतगीता के आदर्शों को धारण करना है तो पहले शक्तिशाली बनो। खेलकूद की स्पर्धाएं हमारे भीतर शक्ति, स्फूर्ति का संचार तो करती ही है, साथ ही हमारे भीतर बंधुत्व भाव का भी निर्माण करती है। इसी विचार को ध्यान में रखकर विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दो दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया।
दिनांक 07 की शाम चिकित्सालय सभागार में क्वीज का आयोजन किया गया जिसमें चार टीम ने सहभाग लिया। इस स्पर्धा की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने की व विशिष्ट मार्गदर्शक के रूप में वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी उपस्थित रहे। स्पर्धा का संचालन डाॅ. दीपाली कयाल, डॉ संगीता जैन व आईटी तकनीशियन श्री रीतेश रस्तोगी ने किया। स्कोरर के रूप में श्री मानसमणि तिवारी ने सहयोग प्रदान किया। स्पर्धा से पूर्व चार टीम का गठन किया गया। टीम ए जिसमें श्री राहुल उदैनिया, कु. रश्मि रजक व श्रीमती ट्रीजा पिण्टो रहीं टीम बी में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजिरी प्रभात जोशी, चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, स्टोर इंचार्ज श्री धन्नालाल प्रजापति रहे। टीम सी में डाॅ. आलोक त्यागी, श्री नीरज जैन व श्री सूबेदार विश्वकर्मा शामिल रहे। टीम डी में ईएनटी सर्जन डाॅ. जयश्री साहू, अरविंद चैरसिया व नीलम गौर आदि शामिल रहे। उक्त स्पर्धा में टीम ए प्रथम रही वहीं टीम बी द्वितीय व टीम सी तृतीय स्थान पर रही।
दिनांक 08 व 09 मार्च 2018 को डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में 100 मीटर दौड व रिले दौड तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। वहीं चिकित्सालय परिसर के उद्यान में म्यूजिकल चेयररेस, चम्मच कंचा दौड व रस्साकसी स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसके महिला एवं पुरूष वर्ग के विजेता तालिकानुसार रहे।
1. 100 मीटर दौड
स्थान पुरूष वर्ग महिला वर्ग
प्रथम वीरेन्द्र यादव सुनीता भिलाला
द्वितीय आशीष रजक टीजा पिण्टो
तृतीय आनंद चढार रश्मि रजक
2. रिले दौड
प्रथम वीरेन्द्र व राकेश सुनीता भिलाला व ट्रीजा
द्वितीय कल्याण चढार व आशीष रजक रश्मि रजक व जयंती बंसल
तृतीय आनंद चढार व नंदकिशोर राउत वंदना तिलोरे व योगिता पटेल
भारती लोधी व नीलम गौर
3. चम्मच कंचा दौड
स्थान पुरूष वर्ग महिला वर्ग
प्रथम वीरेन्द्र यादव रश्मि अहिरवार
द्वितीय राकेश अहिरवार राखी गरेवाल
तृतीय विशाल साहू ट्रीजा पिण्टो
4. म्यूजिल चेयररेस स्पर्धा
स्थान पुरूष वर्ग महिला वर्ग
प्रथम श्री धन्नालाल प्रजापति डाॅ.श्रीमती मंजिरी प्रभात जोशी
5.रस्साकसी स्पर्धा: रस्साकसी स्पर्धा के पुरूष वर्ग में टीम बी विजेता रही जिसका नेतृत्व श्री राहुल उदैनिया ने किया वहीं महिला वर्ग टीम बी विजेता रही जिसका नेतृत्व कु. रश्मि रजक ने किया।
6. क्रिकेट मैच: क्रिकेट मैच में जनरल सर्जन मोहसिन खान के नेतृत्व वाली टीम ए विजेता रही इस टीम ने 82 रन बनाए जबकि डाॅ. आलोक त्यागी के नेतृत्व वाली टीम बी ने 72 रन बनाए। टीम ए में अंकित यादव, उमेश गोस्वामी, डाॅ. प्रियंक अग्रवाल, नंदकिशोर राउत, आंनद चढार, राहुल उदैनिया, व अजय चंदेल शामिल रहे। जबकि टीम बी डाॅ. संजय दुलावत, कृष्णा साहू, वीरेन्द्र यादव, कल्याण चढार, दुर्गा प्रसाद, राकेश अहिरवार आदि शामिल रहे। उक्त मैच में सभी खिलाडियों ने बेहतर प्रदशर्न किया।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment