सांस्कृतिक संध्या समारोह प्रतिवेदन
रंगारंग लोक रंगों से सजा मंच किसी ने नृत्य तो किसी ने सुरों से मन किया मोहित
बीना । विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 11 मार्च 2018, रविवार की शाम बीओआरएल टाउनशिप स्थित जेबीएस हजूरिया सामुदायिक सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सालय परिवार के सभी सदस्यों ने सपरिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व मंगलाचरण से हुआ, तत्पश्चात् चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रीमती मंजिरी प्रभात जोशी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। चिकित्सालय की वर्ष भर की उपलब्धियों व गतिविधियों पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ.एस.एन. उपाध्याय द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह में चिकित्सालय परिवार की बहनों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य घूमर व गुजराती लोकनृत्य गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उक्त नृत्य प्रस्तुति में नृत्यांगनाओं के रूप में श्रीमती ट्रीजा, श्रीमती राखी गरेवाल, श्रीमती योगिता पटेल, श्रीमती वंदना तेलोरे, श्रीमती संगीता अहिरवार, कु. उषा प्रजापति ने प्रस्तुति दी। मंच पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल व डाॅ. श्रीमती दीपाली कयाल ने एक युगल गीत ‘जब कोई बात बिगड जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए... प्रस्तुत किया जिस पर चिकित्सालय परिवार के सदस्यों ने युगल नृत्य भी किया।
समारोह में अन्य आकर्षक प्रस्तुति देने वालों वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी ने एकल गीत‘ तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं... की सुंदर प्रस्तुति दी। जनरल सर्जन डाॅ. मोहसिन खान, चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय दुलावत आदि ने एकल गीत प्रस्तुत किए। वहीं डाॅ. एस.एन उपाध्याय ने बेटियों पर एक बुंदेलखण्डी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल ने सुप्रसिद्ध धारावाहिक चाणक्य के लोकप्रिय गीत हम करें राष्ट्र आराधन... की प्रस्तुति दी, वहीं कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया ने फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री की। आईटी तकनीशियन श्री रीतेश रस्तोगी द्वारा बांसुरी पर फिल्मी गीत व भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। चिकित्सालय परिवार के सदस्यों के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की श्रृंखला ईएनटी सर्जन डाॅ. श्रीमती जयश्री साहू की बेटी राधिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं स्टाफ नर्स फ्लोरेंस जस्टिन के बेटे एलिजा ने गीत की प्रस्तुति दी। श्री राहुल उदैनिया के बेटे सात्विक व स्वास्तिक ने फिल्मी गीतों पर नृत्य किया। रिसेप्शन स्टाफ श्रीमती संगीता के बेटे निखिल अहिरवार ने शिकागों में स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिया गया भाषण प्रस्तुत किया गया। वहीं वार्ड आया श्रीमती रश्मि अहिरवार की बेटी उर्वशी ने फिल्मी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सिस्टर इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी की बेटी आन्या व अनिकेत मैसी ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। रिसेप्शन स्टाफ कु. हर्षिता देउस्कर व चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल की बेटी पूजा पाल व कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया की भतीजी कु. सौम्या उपाध्याय द्वारा भी फिल्मी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्राची शाह के बेटे सोहम ने फिल्मी गीत पर नृत्य किया। पार व भिलावली गांव के निवासी चिकित्सालय स्टाफ व अन्य ग्रामीणों ने राई लोकगीत, लोक नृत्य व बुदेलखण्डी भजन प्रस्तुत किया इस समूह में श्री मुन्ना पटेल, श्री कमल रजक, श्री मेहरबान सिंह कुशवाह, श्री कुंवर सिंह परिहार, श्री कुंवरराज, श्री छोटू आदि ने गायन, वादन व राईनृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ. श्रीमती संगीता जैन व वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. श्रीमती दीपाली कयाल द्वारा किया गया। वहीं मंच पर सहयोगी के रूप में सीआरएस सेक्शन इंचार्ज श्रीमती सुनीता पाण्डे व श्री रीतेश रस्तोगी की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार डाॅ. श्रीमती दीपाली कयाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज से किया गया।
समारोह में विशेष रूप से भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग श्री उमेश चंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष मानव संसाधन विभाग श्री विश्वास सक्सेना, आईएमए, डी ए वी बी ओ आर एल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री जी. के. उद्गाता, बीना के अध्यक्ष डाॅ. एन.के. पाण्डे, वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्री अजब सिंह ठाकुर, अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रियंक अग्रवाल, डॉ बी. बी. सोनी सहित चिकित्सालय परिवार के सभी चिकित्सक, अधिकारी व अन्य सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
प्रतिवेदकगिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment