विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर प्रतिवेदन
निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर में 124 मरीजों को बांटे नजर के चश्मे
योजना से कुल 507 हितग्राही लाभान्वित।
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के सौजन्य से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच के पश्चात् जरूरतमंद हितग्राहियों को नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए हैं । उक्त योजना के अंतिम चरण में दिनांक 22 मार्च 2018 को 124 हितग्राहियों को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग श्री उमेश चंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि मानवता की सेवा से बढकर कोई पुनीत कार्य नहीं है, चिकित्सालय की पूरी टीम ने जिस प्रकार से चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल के मार्गदर्शन में उक्त योजना को पूर्ण किया यह एक सराहनीय पहल है। यहां कार्यक्रम के शुभारंभ में तीन ओंकार व प्रार्थना का गायन किया गया मैं आप सब को बताना चाहता हूं, कि यदि हमें नियमित रूप से ओंकार का जप करते है, तो हमें केवल आध्यात्मिक ही नहीं अपितु स्वास्थ्य की दृष्टि से शारीरिक लाभ भी होता है। मानसिक तनवा कम होता है, और कई प्रकार की बीमारियों पर हम स्वतः ही नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में औपचारिक उदबोधन के पश्चात् मुख्यअतिथि, चिकित्सा अधीक्षक व अन्य चिकित्सकों द्वारा 124 हितग्राहियों को चश्मों का वितरण किया गया, जिनमें से 53 बायफोकल व 71 यूनिफोकल चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजिरी प्रभात जोशी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण चिकित्सालय के चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल ने दिया। चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, भण्डार प्रभारी श्री धन्नालाल प्रजापति व नेत्र तकनीशियन श्री सूबेदार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कयाल ने बताया है, कि स्वामी विवेकानन्द जयंती से शुरू की गई इस योजना के तहत छह चरणों अब तक कुल 507 मरीजों को निःशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए। वहीं डाॅ. कयाल ने बताया है कि चिकित्सालय में आयोजित किए जाने वाला नियमित निःशुल्क नेत्र परीक्षण व परामर्श शिविर आगामी माह के प्रथम शुक्रवार 06 अप्रैल 2018 को आयोजित किया जाएगा।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment