विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्साल बीना, जिला- सागर
सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (सीएमई) प्रतिवेदन
बेहतर वेक्सीनेशन के लिए रखें अपनी नाॅलेज अपडेटः डाॅ. गोयल
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा 07.04.2018 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीना के सहयोग से सीएमई का आयोजन किया गया, जिसमें बीना नगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एन.के. पांडे अध्यक्ष, आईएमए बीना, तथा वरिष्ठ शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल, चिकित्सा अधीक्षक, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की उपस्थिति रही। सीएमई में गेस्ट स्पीकर के रूप में रेलवे चिकित्सालय,बीना के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए बीना के सचिव डॉ. धीरज गोयल द्वारा बच्चों में टीकाकरण व अन्य टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीएमई में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने सघन टीकाकरण के बारे में अपने विचार विमर्श भी किया। आईएमए बीना अध्यक्ष डॉ एन के पांडे ने बताया इस तरह के कार्यक्रमों से डॉक्टरों को नई नई आने वाली वैक्सीन के बारे में जानकारी मिलती है, तथा वह अपना कार्य समसामयिक रूप से अच्छे से कर पाते ह, तथा समाज की सेवा नए तरीकों से कर पाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने से डॉक्टरों का ज्ञान अपडेट रहता है। सीएमई में शहर के कई गणमान्य चिकित्सक व विवेकानन्द केन्द्र बीओरएल चिकित्सालय, ओएचसी के चिकित्सकों के अलावा शहर के अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे। शहर के दूसरे सीनियर डॉक्टरों में वरिष्ठ शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अजब सिंह ठाकुर एवं डॉ. एम.सी. मेघवाणी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. कला अग्रवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. रश्मि सिंघई, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डाॅ. प्रियंक अग्रवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुजाता अग्रवाल, अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. माणिक बडकुल, डॉ. श्याम बापट, डॉ. रामबाबू तिवारी, डॉ. पी.के. जैन, बीओआरएल से डाॅ. बृजबिहारी सोनी, डाॅ. प्रवीण बाघमार, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. एसएन उपाध्याय, डाॅ.दीपाली कयाल, चिकित्साधिकारी डाॅ.सत्यप्रकाश पटेल ने भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सीएमई के अंत में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने आईएमए बीना व सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment