विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कार्यशाला प्रतिवेदन
सजगता, सावधानी और संगठित प्रयास से पा सकते हैं आपात स्थिति पर नियंत्रण
बीओआरएल की फायर एण्ड सेफ्टी विभाग की टीम ने दिया चिकित्सालय की टीम को प्रशिक्षण
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के फायर एण्ड सेफ्टी विभाग की टीम ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 10 अप्रैल 2018 को विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की टीम को आपात स्थिति में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग और बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया। इसके पूर्व टीम द्वारा रैस्क्यू आॅपरेशन में उपयोग की जाने वाली तकनीकियों का प्रशिक्षण लिया वहीं एक रैस्क्यू आॅपरेशन की माॅक ड्रिल भी की।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. श्री राजकुमार कयाल द्वारा गठित फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेंट टीम द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2018 को चिकित्सालय सभागार में प्रातः10ः30 बजे एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्टोर इंचार्ज श्री धन्नालाल प्रजापति द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व में गठित की गई सभी चारों टीम के सदस्यों को आपात स्थितियों, अग्निकाण्ड के बारे में विस्तार से बताया गया। अग्निकाण्ड के दौरान किस किस प्रकार से आग लगती है, तथा फैलती है, यह सब विस्तार से बताया गया। वहीं किस किस प्रकार के उपकरणों के प्रयोग से अग्नि पर नियंत्रण पाया जा सकता है। वहीं चिकित्सालय में आपात स्थिति के दौरान मरीजों व उनके परिजनों को कैसे और किन किन तकनीकियों के माध्यम से बचाया जाए यह सब भी बताया। प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद दोपहर 1 बजे माॅक ड्रिल का अभ्यास किया जिसमें लिफ्ट एरिया में आग की आभासी घटना की रचना कर बचाव के तरीकों का अभ्यास किया गया।
दोपहर 02 बजे से भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के फायर एण्ड सेफ्टी विभाग के अधिकारी श्री अनुज राठौर व श्री गौरव दीवान द्वारा अपनी टीम के साथ फायर सेफ्टी उपकरणों का आगजनी की घटनाओं में उपयोग सिखाया गया वहीं क्या क्या एतियात बरतनी चाहिए यह भी बताया गया। कार्यशाला में फायर सेफ्टी मैनेजमेंट टीम के काॅर्डीनेटर डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल, वरिष्ठ चिकित्साअधिकारी डाॅ. एस.एन. उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया तथा फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए गठित की गई चारों टीम के प्रमुख जिनमें चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, सिस्टर इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे व स्टोर इंचार्ज श्री धन्नालाल प्रजापति व टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
1. कोर्डिनेटरः- अस्पताल की फायर एण्ड सेफ्टी टीम का कोर्डिनेटर अस्पताल की पूर्ण फायर एण्ड सेफ्टी व्यवस्था का प्रबंधन करेगा। ये कोर्डिनेटर चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में कार्य करेगा ।
डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल, टीम कार्डीनेटर
कोर्डिनेटर के सहयोग के लिये निम्न चार प्रबंधन टीमें कार्य करेंगी।
अ. प्राथमिक उपचार टीम
ब. सम्पत्ति संरक्षण टीम
स. फायर फाईटिंग टीम
द. सिक्योरिटी टीम
अ. प्राथमिक उपचार टीम का गठनः- इस टीम में निम्न सदस्य कार्य करेंगेः-
क. सिस्टर श्रीमती रजनी मैसी - टीम लीडर
ख. श्री आशीष मशीह
ग. श्री जिंटो जोश
घ. श्री भानूप्रताप प्रजापति
ड. कु. उर्मिला यादव
च. कु. रंजना शुक्ला
ब. फायर फाईटिंग टीम का गठनः- इस टीम में निम्न सदस्य कार्य करेंगेः-
क. श्री गिरीश कुमार पाल - टीम लीडर
ख. श्री राकेश अहिरवार
ग. श्री संजय विश्वकर्मा
घ. श्री सूबेदार विश्वकर्मा
ड. श्री अभय श्रीवास्तव
स. फायर सिक्यूरिटी टीम का गठनः- इस टीम में निम्न सदस्य कार्य करेंगेः-
क. श्री धन्नालाल प्रजापति - टीम लीडर
ख. श्री कमल परिहार
ग. श्री खुशीलाल प्रजापति
घ. श्री राम अवतार
ड. श्री अजय सैनी
द. सम्पत्ति संरक्षण टीमः- इस टीम में निम्न सदस्य कार्य करेंगेः-
क. श्री सौरभ मराठे - टीम लीडर
ख. श्री प्रमोद साहू
ग. श्री मनीष प्रजापति
ग. श्री मेहरबान सिंह
घ. श्री अरुण अग्निहोत्री
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment