विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
वूमेन हेल्थ चैकअप कैम्प रिपोर्ट
बीओआरएल टाउनशिप में हेल्थ चैकअप कैम्प में हुई 55 महिलाओं की जांच
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय तथा ओएचसी की टीम का संयुक्त प्रयास
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड की ओएचसी तथा विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बीओआरएल टाउनशिप स्थित खजुराहो क्लब परिसर के ओरछा सभागार में ‘वेल्थ आॅफ वैलनेस वीक सेलीब्रेशन‘ के तहत दिनांक 13 मई 2018 को एक महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के साथ ही पांच वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक जांचे की गई तथा दवा वितरण किया गया।
शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल, ओएचसी से डाॅ. बृजबिहारी सोनी, डाॅ. प्रवीण बागमार ने शिविर में पहुंची महिलाओं की जांच की। बच्चों की जांच डाॅ. कयाल ने की। शिविर में पहुंची महिलाओं के पंजीयन पश्चात् सामान्य जांचे जिनमें उंचाई, वजन, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, विजन स्क्रिनिंग तथा थायराइड की जांच की गई, तत्पश्चात् परामर्श व दवा प्रदान की गई।
शिविर में 55 महिलाओं व 18 बच्चों की जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों के अलावा चिकित्सालय से स्टाफ नर्स कु. उर्मिला यादव, कु. पूनम अहिरवार, लैब तकनीशियन श्रीमती वंदना तिलोरे तथा ओएचसी से पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment