विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
सघन पोषण अभियान कार्यक्रम रिपोर्ट 13 मई 2018
हांसलखेडी गांव में कुपोषित बच्चों व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण
किशोरी बालिकाओं को उपचार के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी।
बच्चों के लिए मनोरंजक खेल व स्पर्धाओं का भी किया आयोजन
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत अधिकृत 22 गांवों के अन्र्तगत आने वाले गांव हांसलखेडी स्थित आदिवासी बस्ती हांसलखेडी टपरा मे विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, महिला एवं बाल विकास विभाग व सामाजिक संस्था समन्वय मण्डपम् के संयुक्त तत्वाधान में संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत सघन पोषण अभियान शरू किया गया है। जिसके तहत प्रतिदिन शाम को 5ः30 बजे से 7ः30 बजे तक शिशुओं, बच्चों, किशोरियों की जांच व उपचार किया जा रहा है। वहीं उनसे अनौपचारिक चर्चा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य के तरीकों के बारे में चर्चा की जा रही है। गांव में जांच के दौरान पाए गए अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों का उपचार कराने के लिए उन्हे बीना स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती भी किया गया है। वहीं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाएं दी गई। उक्त बालिकाओं को बताया गया कि वे स्वयं कैसे स्वस्थ रह सकती है, तथा गांव के शिशुओं की देखरेख व उनकी बेहतर परवरिश में अपना अमूल्य योगदान कैसे दे सकती है।
शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल ने अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों को आवश्यक दवाएं दी तथा उन्हे एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। उक्त सभी बच्चों को समन्वय मण्डपम् व आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा एनआरसी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार और पुनर्वास कैसा चल रहा है, इसकी जानकारी भी डाॅ. कयाल और समन्वय मण्डपम् के सचिव श्री सत्यजीत ठाकुर ने वहां पहुंचकर ली। शिविर में प्रतिदिन बच्चों को प्रेरक बातें व बेहतर स्वास्थ्य के टीप्स भी दिए जा रहे हैं, शिविर में बच्चों को मनोरंजक खेल खिलाए गए वहीं आगे भी उन्हे आउटडोर गेम भी खिलाए जाएंगे। जिनमें बैडमिंटन, कुश्ती और फुटबाल आदि शामिल है। उक्त बच्चों के लिए छोटी छोटी प्रतियोगिता जिनमें भजन गायन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रोजेक्टर पर प्रेरक डाॅक्युमेंट्री फिल्म व भजन आदि भी दिखाए जा रहे है ।
डाॅ. कयाल के मार्गदर्शन में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की बीना शाखा संस्कार वर्ग प्रमुख श्री आनंद चढार द्वारा संस्कार वर्ग शुरू किया जाएगा। संस्कार वर्ग में योग, प्रार्थना, खेल व कथा-कथन और संकल्प के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास शुरू किया जाएगा। हांसलखेडी टपरा में चल रहे सघन पोषण अभियान शिविर के संचालन में डाॅ. राजकुमार कयाल, चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, नर्सिंग स्टाफ श्रीमती टीजा पिंटो, कु. सुनीता भिलाला, कु. पूनम अहिरवार वार्ड स्टाफ श्री अशोक लोधी, समन्वय मण्डपम् के सचिव श्री सत्यजीत ठाकुर तथा उनके स्वयंसेवक कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि सहयोग कर रहे है।
प्रतिवेदकगिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment