विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
हांसलखेडी में बच्चों को बांटी खेल सामग्री
23 मई 2018
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व समन्वय मण्डपम् का संयुक्त प्रयास
कैरम, चैस, बाॅलीबाॅल आदि का बच्चों को देंगे प्रशिक्षण
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड की सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय हांसलखेडी गांव के आदिवासी टपरा में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय तथा समन्वय मण्डपम् सामाजिक संस्था द्वारा संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत सघन पोषण अभियान कार्यक्रम का विगत सप्ताह आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगातार आठ दिनों तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व किशोरी बालिकाओं को परामर्श प्रदान किया गया। उक्त अभियान के तहत 23 मई 2018 को गांव के करीब 40 बच्चों के समग्र विकास की दृष्टि से उन्हे खेल गतिविधियों के प्रशिक्षण देने के लिए खेल सामग्री वितरित की गई।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, समन्वय मण्डपम् के सचिव श्री सत्यजती ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल ओझा व विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल ने बच्चों को बाॅली बाॅल, कैरम, चैस आदि के लिए खेल सामग्री वितरित की। समन्वय मण्डपम् के स्वयंसेवक श्री रिंकू द्वारा यहां आगामी दो सप्ताह तक बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रतिवेदकगिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment