नर्सिंग सीएमई रिपोर्ट
हल्के में ना लू लगने को, जानलेवा भी हो सकता है लू का लगनाः ट्रीजा पिण्टो
बीना। यदि हमें लू लगे तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। पूरा ध्यान रखना चाहिए और आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श लेकर उपचार भी कराना चाहिए। लू लगने पर कई बार व्यक्ति को एकाएक चक्कर आ जाते है, जिसके कारण वह बेहोश हो सकता है। वहीं हमें लू लगने की प्रक्रिया के तीन प्रकार है, उनके बारे में भी पूरा ज्ञान होना चाहिए। ताकि हम मरीज का सही ढंग से उपचार कर सकें। यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 14 जून 2018 को आयोजित नर्सिंग सीएमई में नर्सिंग आॅफिसर श्रीमती ट्रीजा पिण्टो ने लू लगना कितना हानिकारक है, विषय पर बोलते हुए कही।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुब्रत अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई सीएमई में डाॅ. अधिकारी ने नर्सिंग स्टाफ को बताया कि किस प्रकार से वयस्कों में लू लगने से उनके उपर क्या प्रभाव पडता है। यदि जरा सी भी लापरवाही हो तो मरीज की जान तक जा सकती है। वहीं शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. मधुमाला सिंह ने कहा कि हमें शिशुओं को लू लगने से बचाना चाहिए। यदि हमें कहीं बाहर जाना है, तो पहले से ही बच्चों को अभ्यस्त करें और उनका पूरा ध्यान रखे। छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलने से पहले पानी पिलाकर निकले और समय पर उन्हे पानी पिलाते रहें। श्रीमती ट्रीजा पिण्टो ने उक्त सीएमई में लू लगने के तीन प्रकार हीट एक्जाॅक्शन, हीट सिनकाॅप तथा हीट स्ट्राॅक विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होने इनकी परिभाषा, लक्षण, पहचान तथा उपचार आदि पक्षों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. भूपेन्द्र सिंह तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजरी प्रभात जोशी ने भी अपने विचार रखे। सीएमई में सिस्टर इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी के अलावा अन्य नर्सिंग स्टाफ सदस्य सिस्टर अनु प्रवीण, सिस्टर फ्लोरेंस सेमुअल, श्री धन्नालाल प्रजापति, श्री कृष्ण कुमार साहू, श्री नंदकिशोर राउत, श्री कमल रैयकवार, सिस्टर सुनीता भिलाला, सिस्टर रश्मि रजक, सिस्टर पूनक अहिरवार, श्री पवन वर्मा, सिस्टर फ्लोरेंस जस्टिन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है, कि विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में समय समय पर नर्सिंग स्टाफ के लिए सीएमई का आयोजन किया जाता है, यह सीएमई भी उसी क्रम में आयोजित की गई थी।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment