विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,
बीना, जिला- सागर
निरंतर अध्ययन से बनाएं अपने आप को बेहतर चिकित्सकः डाॅ. अधिकारी
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में मना राष्ट्रीय डाॅक्टर्स डे
बीना विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 01,जुलाई 2018 के अवसर पर चिकित्सालय सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुब्रत अधिकारी ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ में डाॅ. अधिकारी ने सभी चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया तत्पश्चात् चिकित्सक दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने सभी को बताया कि देश के महान और चिकित्सा सेवा क्षेत्र के लिए समर्पित व्यक्तित्व डाॅ. बी.सी. राॅय के जन्मदिन को पूरा देश राष्टीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाता है। डाॅ. अधिकारी ने सभी चिकित्सकों से आव्हान किया कि वे चिकित्सा सेवा क्षेत्र में नित नूतन अनुसंधान और दवाओं के बारे में अध्ययन करते रहे। हम जितना ज्यादा विषय सामग्री का अध्ययन करेंगे उतना अधिक हम बेहतर उपचार कर सकेंगे।
कार्यक्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजिरी प्रभात जोशी ने इस अवसर पर कहा कि आज समाज में चिकित्सक के प्रति लोगों का व्यवहार तेजी से बदल रहा है। ऐसे में यह हमारा ही दायित्व है,कि समाज में चिकित्सक के प्रति पहले के जैसा आदर और सम्मान का वातावरण बनाएं। निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना अति आवश्यक है। जिसमें सभी चिकित्सकों को अपना योगदान देना होगा। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. मधु माला ंिसंह ने कहा कि हमें एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना है, तो स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लानी होगी हमारा प्रयास हो कि लोग कम से कम बीमार पडे ताकि लोगों को स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में कटौति लाने की आदत बनें। लेकिन यदि कोई बीमार है, तो उसे निसंकोच चिकित्सक के पास आने वाला माहौल भी हम ही बनाएं। चिकित्सक को समाज में ईश्वर के पर्याय के रूप में देखा जाता है, अतः हमें अपना स्थान याद रखते हुए समाज में लोगों के साथ व्यवहार करना चाहिए।
डाॅ. एस.एन. उपाध्याय ने सभी चिकित्सकों से अपील की कि सभी चिकित्सक हमेशा निष्पक्ष व निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करें, ताकि हम क्षेत्र में गरीब और असहाय मरीजों की सेवा उच्चतम मानदण्डों पर कर सकें। कार्यक्रम में डाॅ. नीलेश नगाईच ने एक सुंदर कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ,आफिस स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुब्रत अधिकारी ने सभी को स्वस्थ रहे ऐसी शुभकामना देकर कार्यक्रम का समापन किया। अंत में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment