विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय
बच्चों के विकास के लिए संतुलित आहार का रखें पूरा ध्यान
ग्राम बिल्धई में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण के बारे में दी जानकारी
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत चयनित 22 गांवों में शुरू किए गए मातृ एवं शिशुस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 28 दिसम्बर 2018, को ग्राम बिल्धई बुजुर्ग में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजिन किया गया। शिविर में चिकित्सालय की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. मधुमाला द्वारा किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी गई।
ग्राम बिल्धई के आंगनबाडी भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए गए स्वास्थ्य जागकरूकता शिविर में डाॅ. मधुमाला ने संतुलित आहार के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम संतुलित आहार नहीं लेते है, तो शारीरिक रूप से होने वाली कमजोरी आगे चलकर हमारे विकास का प्रभावित करती है। अतः हमें संतुलित आहार में पोषक तत्व प्रदान करने वाले पांच चीजें होनी चाहिए जिनमें अनाज, हरी सागसब्जियों और दालों का भरपूर प्रयोग करना चाहिए तथा दूध और दूध के बने उत्पादों और फल को भी समुचित मात्रा में लेना चाहिए। यदि बच्चों में आयरन या कैल्शियम की कमी हो जाए तो वे उसे मिट्टी खाकर प्रदर्शित करते है, जिसके कारण उन्हे कई गंभीर रोग होने की संभावना रहती है। उन्होने शिशुओं के लिए मां के दूध के महत्व को भी बताया और सही तरीके से शिशु को दूध पिलाने की विधि भी बताई। उन्होने बताया कि 6 माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं।
डाॅ. मधुमाला ने संस्थागत प्रसव पर भी जोर दिया उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने खान.पान का पूरा ध्यान रखना चाहिए वहीं निर्धारित अवधि पर टीके भी लगवाने चाहिएए हमें सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होने व्याख्यान के दौरान पोस्टर्स के माध्यम से अपने विषय को प्रभावी रूप से सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा, डाॅक्टर के सामने रखी जिनका उन्होने जवाब देकर समाधान भी प्रदान किया।
शिविर के आयोजन में चिकित्सालय के जनसम्पर्क अधिकारी गिरीश कुमार पालए आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती चंदा मिश्रा, सहायिका श्रीमती लक्ष्मी कपूर, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय से वार्ड स्टाफ सदस्य श्रीमती सुनीता अहिरवार व अशोक लोधी का विशेष सहयोग रहा।
प्रेषकगिरीश कुमार पालए
जनसम्पर्क अधिकारीए
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालयएबीना
No comments:
Post a Comment