" मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर "
' अच्छे से हाथ धोने से कई बीमारियों से होता है बचाव '
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा ग्राम मनमती में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
बीना। शौच जाने के बाद, खाना बनाने से पूर्व और बच्चों को खाना परोसने और खाना खिलाने से पूर्व अच्छी तरह से साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं और बच्चों को भी हाथ धोने का सही तरीका सिखाएं। यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा ग्राम मनमती के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 28 जून 2019, शुक्रवार को आयोजित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित शिविर में चिकित्सालय की शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. मधुमाला ने महिलाओं के बीच कही। शिविर में आगे डाॅ. मधुमाला ने हाथ धोने की विधि का प्रत्याक्षिक (डेमो) भी करके बताया।
' अच्छे से हाथ धोने से कई बीमारियों से होता है बचाव '
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा ग्राम मनमती में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
बीना। शौच जाने के बाद, खाना बनाने से पूर्व और बच्चों को खाना परोसने और खाना खिलाने से पूर्व अच्छी तरह से साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं और बच्चों को भी हाथ धोने का सही तरीका सिखाएं। यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा ग्राम मनमती के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 28 जून 2019, शुक्रवार को आयोजित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित शिविर में चिकित्सालय की शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. मधुमाला ने महिलाओं के बीच कही। शिविर में आगे डाॅ. मधुमाला ने हाथ धोने की विधि का प्रत्याक्षिक (डेमो) भी करके बताया।
शिविर में उन्होने महिलाओं को बताया कि नवजात शिशु के गर्भ में आने से लेकर उसके जन्म तक मां अपने पोषण और टीकाकरण का पूरा ध्यान रखे तथा जन्म से लेकर छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध पिलाएं। वहीं छह माह बाद पूरक आहार देना शुरू करें जो कि दिन में छह से आठ बार हो। उन्होने बताया कि विवाह से पूर्व किशोरी बालिकाओं और विवाह पश्चात महिलाओं को गर्भधारण से पूर्व ही महिला अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और संतुलित पोषण आहार ले और रक्त की कमी ना होने दें। कुपोषण को मिटाने के लिए प्रसव पूर्व जांचे व टीकारण और संस्थागत प्रसव को बढावा देना चाहिए।
शिविर के अंत में महिलाओं ने प्रश्न किए जिनके डाॅक्टर द्वारा जवाब दिए गए और उन्हे समझाईश देकर संतुष्ट किया गया। शिविर में पोस्टर के माध्यम से स्तनपान का सही तरीका तथा हाथ धोने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के आयोजन में मनमती गांव के कृषक श्री राजेन्द्र कुशवाह, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के गिरीश कुमार पाल, वार्ड स्टाफ सदस्य श्रीमती कामिनी तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय
No comments:
Post a Comment