विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,
बीना, जिला-सागर मप्र
डेंगू मलेरिया रोकथाम जागकरूता अभियान
ग्रामीणों को दी डेंगू मलेरिया से बचने के उपायों की जानकारी
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय सीएसआर के तहत चयनित गांवों में डेंगू मलेरिया से बचने के लिए चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
बीना। जिले में डेंगू के दस्तक देते ही विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत चयनित गांवों तथा बीओआरएल आवासीय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मच्छरों द्वारा संक्रमण से होने वाले रोगों की रोकथाम के उपाय बताए गए। चिकित्सालय द्वारा बीओआरएल आवासीय परिसर तथा आस-पास के गांवों में पत्रक वितरण कर लोगों को डेंगू मलेरिया के फैलने के कारण और बचाय उपायों के बारे में बताया गया।
चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल, डाॅ. दुष्यंत वर्मा, डाॅ. सुनील सोनकर तथा गिरीश कुमार पाल, चिकित्सालय के वार्ड स्टाफ सदस्य कमल रजक, प्रमोद चढार, आनन्द चढार, गोबिन्द जोशी, राकेश ठाकुर आदि ने इस अभियान के दौरान लोगों को बताया कि अपने घरों में बारिश का पानी जो कि छतों पर रखे पुराने टायर, मटके, गमले, कूलर आदि में भरा पानी तत्काल खाली करें और पानी को आस-पास जमा होने से रोकें। नियमित रूप से नीम के पत्तों या अन्य कीटनाशकों के धुएं का प्रयोग मच्छरों को खत्म करने के लिए करें। नियमित रूप से कीटनाशक के घोल से छिडकाव व धुंआ फैलाएं ताकि मच्छरों से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर कई गांवों में घर घर जाकर भी लोगों को मच्छरों के लार्वा खत्म करने के तरीके बताए। वहीं बताया दोपहर में यदि सोते हैं, तो चादर ओढ कर सोएं तथा छोटे बच्चों को पूरी बांह के कपडे पहनाएं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,
बीना, जिला-सागर, मप्र
No comments:
Post a Comment