विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय
बीना, जिला- सागर (म.प्र.)
किशोरी बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त की कमी को दूर करने दी दवाएं
👉🏻विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने पांच गांवों की 215 किशोरी बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण।
👉🏻किशोरी बालिकाओं को दवाओं के साथ दिया पूरक आहार और बताए स्वस्थ्य रहने दिया स्वास्थ्य परामर्श।
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत चयनित गांवों में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा किशोरी बालिकाओं के समग्र स्वास्थ्य के लिए भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना का संचालन विगत तीन वर्ष से किया जा रहा है। इसी योजना के तहत दिनांक 03 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक पांच गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और किशोरियों को पूरक आहार भी प्रदान किया गया। शिविर में 215 किशोरियों का परीक्षण किया गया।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मंजिरी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है, कि स्वामी विवेकानन्द की अनन्य शिष्या मार्गरेट नोबल जिन्हे भारत में आने पर भगिनी निवेदिता का नाम दिया गया। उन्होने बालिकाओं को शिक्षा, संस्कार, देने के साथ ही एवं स्वावलंबन का पाठ भी पढाया। उनके नाम से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने यह भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना शुरू की थी। जिसका सफल संचालन किया जा रहा है।
दिनांक 03 दिसम्बर से लेकर 07 दिसम्बर 2019 तक पांच गांवों में जिनमें ग्राम भिलावली में 30, पटकुई में 42, मूंडरी में 26, पार गॉंव में 42 एवं देहरी में 75 किशोरी बालिका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शिविर के दौरान किया गया। 03 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2019 तक हर दिन अपरान्ह 03 बजे से शाम 06 बजे तक चिकित्सालय की टीम ने उक्त गॉंवों के जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में चिकित्सालय की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुश्री रूद्रा ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में बालिकाओं का वजन, उंचाई और हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया। जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम पाया गया उन्हे गुड मूंगफली की चक्की पूरक आहार के रूप में प्रदान किया गया। वहीं पेट के कीडे मानने दवा एलबेन्डाजोल तथा आयरन के कैप्सूल 15-15 दिन के लिए दिए गए। इसके बाद सुश्री रूद्रा ने किशोरवस्था में शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक बदलाव के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा कर किशोरियों को स्वास्थ्य मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के संचालन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा निर्धारित किशोरी विकास योजना की स्वयंसेवी बहनों ने सक्रिय सहभाग दिया।
शिविर के आयोजन में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के गिरीश कुमार पाल, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुश्री रूद्रा, सीआरएस स्टाफ सुश्री भारती लोधी, वार्ड स्टाफ सुनीता अहिरवार, पटकई शासकीय हाईस्कूल के शिक्षक, आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि ने संहयोग किया। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 13 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यामिक विकास की दृष्टि से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के मध्यप्रांत की प्रांत संगठक एवं विवेकानन्द केन्द्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता सुश्री रचना जानी के मागदर्शन में संचालित किशोरी विकास योजना में 24 गांवों की बहने शामिल है। गांवों में हर सप्ताह गांव की ही प्रशिक्षित किशोरी बहन द्वारा वर्ग लिया जाता है। समय समय पर किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। यदि स्वास्थ्य में कुछ कमी मिलती है, तो उसका उपचार किया जाता है। उन्हे स्वालंबन की दृष्टि से कम्प्यूटर आदि की शिक्षा दी जाती है।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment