स्वाधीनता दिवस समारोह प्रतिवेदन
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह
चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जेरथ, ग्रुप कैप्टन, भारतीय वायुसेना सेनि. ने किया ध्वजारोहण
बीना। देश के स्वाधीनता दिवस के 74 वीं वर्षगांठ पर विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमायमय ढंग से मनाया गया। समारोह में चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सीएस जेरथ, ग्रुप कैप्टन, भारतीय वायुसेनाय सेनि. ने ध्वजारोहण कर समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ जनरल फिजीशियन डाॅ. अनिल कुमार हरितवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजिरी प्रभात जोशी, पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. प्रगति शर्मा सहित अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम तीन ओंकार, प्रार्थना से प्रारंभ हुआ, देश.भक्ति गीत यह कल.कल. छल. छल बहती क्या कहती गंगाधारा, चिकित्सालय के कार्यालय अधीक्षक राहुल उदैनिया द्वारा लिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जेरथ ने कहा कि इस देश के नागरिक होने के नाते हमारा इस देश के लिए एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिए। मेरा स्वयं का जीवन मेरा स्वयं का ना होकर इस समाज और देश के लिए हो, और आने वाली पीढ़ी को भी अपना जीवन समाज और देश के लिए हो, इस हेतु प्रेरित करना है। आज हम जो कुछ हैं हमारे देश के महापुरुषों के श्रम के फल स्वरुप ही हैं, उन्होंने इस देश की आजादी में अपना तन, मन, धन और सर्वस्व न्यौछावर किया, जिसके कारण यह देश आजाद हुआ। आज हमारी जिम्मेदारी बनती है, कि हम इस देश की आजादी को बनाए रखें, और उसकी आजादी को बनाए रखने के लिए अपना तन,मन, धन लगाएं। तभी इस देश के प्रति हमारी सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी ।
समारोह में वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉ. अनिल कुमार हरितवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी हॉस्पिटल के स्टाफ होने के नाते हमारी अपनी भी एक जिम्मेदारी है, और यह जिम्मेदारी हमको निष्ठा पूर्वक निभानी है, तभी इस देश के प्रति हमारी सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा रोगी चाहे शत्रु ही क्यों ना हो हमारी जिम्मेदारी है, कि हम बिना किसी भेदभाव के उसका पूरे मनोयोग से उपचार करें। कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द केन्द्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता बलवीर सिंह कुशवाह ने किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय दुलावत डाॅ. सुनील सोनकर, डाॅ,आनन्द राजौरिया के अलावा चिकित्सालय का पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं अन्य विभागों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम्, भारत माता की जय उदघोष एवं शांतिमंत्र से किया गया।
No comments:
Post a Comment