Geeta Jayanti
Celebration Report
Geeta Jayanti Utsav
program was organized at Vivekananda Kendra BORL Hospital Bina on 25th December
2020 at 4:00 pm. Principal of DAV BORL School, Bina Shri G K Udgata ji was
present as the Guest of Honor in the program. He said in his address that we should
do our work with complete selflessness and honesty, because we do not have the
right over his reward.
The keynote speaker of
the program, Mr. Gauranga Ota ji, Sanskrit lecturer, DAV BORL School, told
everyone in the program in his address that all the human beings in this world
- be it saints or common people, do all the deeds. However, some people do not
get the fruits of it even while doing the deeds and some people have to bear
the fruits of their deeds. This principle is called Karma-Akram principle. He
further said that, keeping in mind the action of Kriya, the Scriptures, Vedas,
Gita, Puranas etc. have explained Karma - Akrama, Sukrama, Uchchakarma etc.
Karma is basically called Kriya. That is, action is done by body, speech and
mind.
The program was
conducted by Sister Rashmi Rajak. Sister Ruchika Tiwari started the program
with three Omkar prayers. Brother Bhanu Pratap Prajapati read Vivekvani, while
sister Shalini Jain read out the message given to the workers by Honorable
Nivedita Didi, National Vice President of Vivekananda Kendra Kanyakumari.
Subsequently, the Karmayoga Shlokas were recited to everyone by Mrs. Meena
Jairath. Sister Rudra Hulamani introduced the guests. The program mesmerized
the audience with the sweet flute playing by Mr. Ritesh Rastogi. At the end of
the program, the Superintendent of the hospital, Group Captain (Dr.) C S
Jairath, thanked everyone. In the end, everyone offered a flower in front of
Bhagavad Gita and swore to do their work with full sincerity, loyalty, dedication.
The program was concluded by Sister Swati Tiwari with Shanti Path and Kendra
Prarthna.
In view of the
infectious nature of Covid-19 in organizing the program, the rules of social
distancing were fully followed.
Bharat Mata ki Jai
गीता जयंती उत्सव प्रतिवेदन
विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल हॉस्पिटल बीना में दिनांक 25 दिसंबर 2020 सांयकाल 4:00 बजे गीता जयंती उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी बी ओ आर एल स्कूल के प्रिंसिपल श्री जी के उदगता जी उपस्थित रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से करना चाहिए क्योंकि उसके प्रतिफल पर हमारा अधिकार नहीं है।
इस संसार में जितने भी मनुष्य हैं. चाहे वो संत हो या आम लोग हो, सभी कर्म करते हैं । लेकिन, कुछ लोगों को कर्म करते हुए भी उसका फल उनको नहीं मिलता और कुछ लोगों को कर्मों का फल भोगना पड़ता है। इस सिद्धांत को कर्म. अकर्म सिद्धांत कहते हैं। यह बात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गौरंगा ओटा जी, संस्कृत व्याख्याता, डी ए वी बी ओ आर एल स्कूल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में सभी से कही। आगे उन्होंने कहा कि, क्रिया रूपी कर्म को ध्यान में रखते हुए शास्त्र, वेद, गीता, पुराण आदि ने कर्म . अकर्म, सुकर्म, उच्चकर्म आदी की व्याख्या की है। मूल रूप से क्रिया को कर्म कहते हैं। यानी शरीर, वाणी और मन से की गई क्रिया कर्म है।
कार्यक्रम का संचालन सिस्टर रश्मि रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तीन ओमकार प्रार्थना से बहन रुचिका तिवारी ने की । भाई भानु प्रताप प्रजापति ने विवेकवाणी ली, वहीं बहन शालिनी जैन ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय निवेदिता दीदी द्वारा कार्यकर्ताओं हेतु दिए गए संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात श्रीमती मीना जैरथ द्वारा कर्मयोग श्लोक का पाठ सभी को कराया गया । बहन रुद्रा हुलामनी ने अतिथियों का परिचय दिया । कार्यक्रम में श्री रितेश रस्तोगी जी द्वारा मधुर बांसुरी वादन द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सालय के अधीक्षक ग्रुप कैप्टन (डॉ) सी एस जैरथ जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । अंत में सभी ने भगवत गीता के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारीए निष्ठा, समर्पण भाव से करते रहने की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का समापन बहन स्वाती तिवारी द्वारा शांति पाठ एवं केंद्र प्रार्थना के साथ किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में कोविड.19 की संक्रामक ता को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों सिद्धांतों का पूर्ण रुप से पालन किया ।
भारत माता की जय
No comments:
Post a Comment