विवेकानंद केंद्र बी ओ आर अल हॉस्पिटल बीना
12 जनवरी 2021 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल हॉस्पिटल में विवेकानंद पुष्पांजलि एवं भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वामी विवेकानंद के समक्ष पुष्पांजलि की। भाई नीरज जैन ने स्वामी विवेकानंद के विचार तथा निहारिका सिस्टर ने विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रेरक कहानी सभी को सुनाई। बहन संगीता ने कार्यक्रम का संचालन किया और ललिता ने गीत एवं प्रार्थना का गायन किया। कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय डॉक्टर सी एस जैरथ जी चिकित्सा अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि विवेकानंद हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनकी शिक्षाओं पर अमल करते हुए हमने अपने कार्य को पूर्ण समर्पण एवं मनोयोग से करना होगा । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं केंद्र प्रार्थना के साथ में हुआ।
भगिनी निवेदिता किशोरी विकाश प्रकल्प रिपोर्ट
"हम केवल शारीरिक सुरक्षा के विषय में चिंतन करते हैं, इसके अतिरिक्त आर्थिक, भावनात्मक, सामाजिक, तथा राजकीय सुरक्षा भी हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है" यह बात स्वामी विवेकानंद जयंती एवं समर्थ भारत पर्व के अवसर पर श्रीमती प्रीति कामडी, करियर मार्गदर्शक ने ग्राम मूडरी में वी.के बी.ओ.आर.एल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं से परिवार सामंजस्य, बच्चों से भविष्य मार्गदर्शन तथा किशोरी बालिकाओं से अध्ययन संबंधी समस्याओं के विषय में चर्चा की तथा यथोचित मार्गदर्शन दिया।
ग्राम पार के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना जैरथ ने कहा कि मार्गरेट थ्रेचर एक विदेशी महिला थी जो स्वामी विवेकानंद की अनुयाई होकर भारत आई और भगिनी निवेदिता कहलाई। उन्होंने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी तथा उसकी गतिविधियों के विषय में उपस्थित सभा को बताया। श्री सायन चटर्जी, मैनेजर, सी एस आर, बी ओ आर एल, ने बालिकाओं के कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता प्रकट की। इस अवसर पर श्री हरिओम मिश्र भी उपस्थित रहे.
ग्राम भिलावली की बालिकाओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ स्वर्णा अचवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हमें अपना एक धेयय और एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उसी के सपने देखने चाहिए तथा उस लक्ष्य को पाने के लिए अपनी संपूर्ण ऊर्जा लगा देना चाहिए, यही सफलता का मंत्र है।
ग्राम पटकुई की बालिकाओं ने भी विवेकानंद जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया। सभी जगह पर बहनों ने सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानंद पुष्पांजलि एवं भारत माता पूजन का कार्यक्रम ग्राम वासियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम में बहनों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित कहानी सुनाई तथा उनके विचारों को भी मंच से अभिव्यक्त किया। सभी ने खेल भी खेले । उपस्थित ग्रामवासियों ने किशोरी बालिकाओं द्वारा किए गए इस प्रयास को सराहा और भविष्य में भी स्वामी विवेकानंद जयंती मनाते रहने की शपथ ली।
उक्त कार्यक्रमों में लगभग 500 लोग सहभागी रहे।
No comments:
Post a Comment