🚩विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल हॉस्पिटल बीना🚩
☀ भगिनी निवेदिता कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम☀
17 जनवरी 2021भगवान रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण ग्राम पार बीना में दोपहर 3 से 6 बजे तक किशोरी बालिका स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रांत संगठन आदरणीय सुश्री रचना जानी जी, का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रीमती मीना जैरथ जी का भी मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।🖊कार्यकर्ताओं ने आपस में विवेकानंद जयंती एवं समर्थ भारत पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के विषय में अपने अनुभव एक दूसरे से सांझा किए और समीक्षा की। सभी ने संगठनात्मक खेल- खेले और भजन भी गाए।
🙏भारत माता की जय🙏
No comments:
Post a Comment