विश्व रक्तदान दिवस 14 जून 2022
रक्त कोष इकाई, विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल हॉस्पिटल बीना द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 14.06.2022 के अवसर पर रविवार को अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के CEO, श्री ARS भंडारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कैंप प्रारंभ किया. इस मौके पर बी ओ आर एल से जॉइंट सीनियर वाईस प्रसीडेंट श्री श्रीश जी चांदेकर, श्री विश्वास सक्सेना जी, श्री एल रवि जी, श्री एस चटर्जी जी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। यह बात डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित रक्तदाताओं से कही. उन्होंने आगे कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु जीवन रेखा संस्थान के संचालक श्री गोल्डी अरोरा जी द्वारा विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल हॉस्पिटल तथा डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक विदिशा के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए विशेष सहयोग किया गया. शिविर में श्री गोल्डी अरोरा पूरे समय उपस्थित रहे और रक्तदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया.
शिविर दोपहर 2:00 बजे शुरू हुआ और सांयकाल 7:00 बजे तक चला। डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक विदिशा, की टीम ने डॉक्टर धर्मेन्द्र रघुवंशी जी के मार्गदर्शन में रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 5 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रसस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. डॉ प्रगति शर्मा ने बताया कि 120 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ जिनमे BORL एम्प्लाइज तथा फॅमिली द्वारा 70 यूनिट, VKBORL एम्प्लाइज द्वारा 13 यूनिट तथा अन्य द्वारा 37 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में 10 महिलाओं द्वारा भी रक्तदान किया गया तथा 5 से अधिक बार रक्तदान कर जीवनदायक कार्य करने वाले 15 डोनर्स सहभागी बने.
No comments:
Post a Comment