आजादी का अमृत महोत्सव
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विवेकानंद केन्द्र बीओआरएल अस्पताल में ध्वजारोहण, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा किया गया तथा सभी ने राष्ट̭गान गाया।
कार्यक्रम की शुरुआत तीन ओमकार, प्रार्थना से हुई। ध्वजारोहण के पश्चात् श्री धन्नालाल, कल्याण, ललिता ने राष्ट̭भक्ति गीत गाये । डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा जी ने कहा कि यह स्वाधीनता हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्राप्त हुई है और हम सबको राष्ट्रीय स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये बलिदान हेतु सदैव तत्पर रहना होगा ।
कार्यक्रम का समापन केन्द्र प्रार्थना के साथ हुआ ।
कार्यक्रम का समापन केन्द्र प्रार्थना के साथ हुआ ।
No comments:
Post a Comment