साधना दिवस कार्यक्रम
माननीय एकनाथ जी की जयंती 19 नवम्बर को हम प्रतिवर्ष साधना दिवस के
रूप में मनाते हैं। क्योंकि माननीय एकनाथ जी की सेवा और सर्म्पण का प्रतिफल ’’विवेकानंद शिला स्मारक एवं विवेकानंद
केन्द्र कन्याकुमारी है।’’ यह बात डॉ प्रदीप मिश्रा, चिकत्सा अधीक्षक ने साधना दिवस के अवसर पर कही । उन्होंने आगे कहा कि
माननीय एकनाथ जी ने कुशल नेतृत्व क्षमता से विवेकानंद शिला स्मारक के निर्माण में
आने वाली विभिन्न बाधाओं का समाधान किया और भारत के दक्षिणी छोर पर तीन महासागरों
के संगम स्थल पर दिव्य एवं आलौकिक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण कराया। वे यहीं
नहीं रुके, उन्होंने अनुभव किया कि मात्र ग्रेनाईट
शिला स्मारक स्वामी जी के सपनों का भारत नहीं बन सकता और स्वामी विवेकानंद के
विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये 07 जनवरी, 1972 को
एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन के रूप में विवेकानंद केन्द्र की स्थापना की गई ।
भारत माता की जय
No comments:
Post a Comment